16/04/2024
बाइक सवार दो युवक नहर में गिरे, एक लापता
रुड़की(आरएनएस)। कस्बा झबरेड़ा निवासी 23 वर्षीय जावेद और चचेरा भाई गुड्डू अहमद सोमवार रात करीब 11 बजे लखनौता की ओर झबरेड़ा से बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। गांव कोटवाल आलमपुर के पास नहर के पास पीपल के पेड़ में बाइक टकरा गई और दोनों नहर में गिर पड़े। शोर-शराबा होने पर नहर के पास साइकिल रिपेयरिंग के दुकानदार ने युवकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। दुकानदार ने गुड्डू को नहर के बाहर निकाल लिया लेकिन, जावेद का कुछ पता नहीं चल पाया।