दो माह से लापता बच्चों को परिजनों को सौंपा
हरिद्वार(आरएनएस)। दो महीने पहले घर से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दोनों बच्चे हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में लावारिस घूमते हुए मिले थे।सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को गणपतंत्र दिवस पर नगर कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चे लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिले थे। बच्चे पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे थे, पता निकलवाया गया तो मालूम हुआ कि बच्चे लालकुआं रद्रपुर से आए हैं। दोनों को आश्रय गृह ज्वालापुर लाया गया। परिजनों से संपर्क करने के बाद उन्हें हरिद्वार बुलाया गया। बाद में उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। आदेश मिलने पर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने बताया है कि दोनों बालक करीब दो महीने पहले घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। टीम में उप निरीक्षक किरण गुसाईं, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र घिल्डियाल, दीपक चंद आदि शामिल रहे।