मंगलौर में पड़ोसियों के झगड़े में बुजुर्ग की मौत

रुड़की(आरएनएस)। शुक्रवार को मोहल्ला किला निवासी जमाल उर्फ जमीलू (50) अपनी पत्नी को साथ लेकर रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकले थे। घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर रास्ते में जमाल की मोहल्ले के एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। जिसको लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। मामला कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में जमाल को गंभीर चोट लगी और वह बहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। शोर शराबा होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी वहां से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने ई-रिक्शा से जमाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जमाल को मृत घोषित कर दिया।


Exit mobile version