बाइक की टक्कर से जख्मी छात्रा आईसीयू में भर्ती

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज की छात्रा रेखा को बाइक से टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर नामजद आरोपी की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक विक्रम पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी विस्थापित चौक, अठूरवाला, डोईवाला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन रेखा घर से कॉलेज के लिए निकली थी। इसीबीच कॉलेज के गेट के सामने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए एक युवक ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में साथियों ने बहन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पिछले तीन दिन से बहन आईसीयू में है। नामजद तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार आरोपी सचिन गुसाईं निवासी अठूरवाला, डोईवाला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने घायल छात्रा की स्थिति पर नजर बनाए है। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी को पुलिस भरसक कोशिशों में जुटी है।