
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लाक सभागार में सोमवार को देर सांय तक चली बीडीसी बैठक में बिजली-पानी, सड़क समेत कुछ अन्य प्रमुख समस्याओं के समाधान पर अमल न होने पर जनप्रतिनिधियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। जनप्रतिनिधियों का आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण जनता को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में ग्राम प्रधान पैण्डूला प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने बिजली के झूलते तारों की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया। कहा कि पिछली बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा उस पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने बांगापानी होते हुए लूसी मोटर मार्ग की धीमी गति व पैण्डूला में पानी की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने पर रोष व्यक्त किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ब्लाक सभागार का लोकार्पण तो हो गया है लेकिन अभी तक उसका लाभ पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों में हुए घोटाले की जांच किए जाने की मांग भी उठाई। वहीं नैथाणा प्रधान आशा देवी भट्ट ने कृषि विभाग द्वारा दी गई दवाओं में पानी मिलाने के मुद्दे को उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख कीर्तिनगर सोवन सिंह पंवार ने बताया कि बैठक में अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया गया है और अन्य लंबित शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा जल्द कार्यावाही का भरोसा दिलाया गया है। बैठक में कीर्तिनगर एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज, प्रधान धन सिंह रावत, पुष्पा देवी, सरिता पुंडीर, सुरेंद्र कठैत, सहित आदि जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।