बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर भड़के कांग्रेसी, भाजपा सरकार का पुतला किया दहन

ऋषिकेश। उत्तराखंड में बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेसियों ने मंगलवार को पुतला फूंककर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक स्वर में बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेकर जनता को राहत देने की मांग उठाई। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को कांग्रेसी रेलवे रोड पर पार्टी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। यहां बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली दरों में वृद्धि कर आमजन पर आर्थिक बोझ डालने जा रही है। जनहित में तत्काल बिजली की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव वापस लिया जाए। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अभी कुछ महीने पहले बिजली दरों में लगभग 5 से 7 प्रतिशत वृद्धि की थी और अब आयोग की ओर से करीब 16 से 17 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर यह वृद्धि हो जाती है ऊर्जा प्रदेश में रहने वाली आम जनता खुद को ठगा सा महसूस करेगी। यदि मामले में सरकार नहीं चेतती है तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, मधु मिश्रा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन,चंदन पंवार, विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, मुकेश वत्स, प्रवीण जाटव, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, मनीष जाटव, हरी सिंह नेगी, जयपाल, सावित्री, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, बिजेंद्र पासवान, आदित्य झा, इमरान सैफी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें