बिजली चोरी में 15 लोगों पर केस

रुड़की। वित्त वर्ष के आखिर में सभी विभागों पर राजस्व बढ़ाने का दबाव है। इसे देखते हुए उर्जा निगम के एई लक्सर संदीप कुमार व एई भट्टीपुर दीवाकर मौर्य के साथ दो अलग अलग टीमों ने कई गांव में बिजली की चोरी को लेकर छापेमारी की। इस दौरान टीमों को मखियाली कलां में सुरैया पत्नी सईद, सलीम पुत्र नूरहसन, नदीम पुत्र शकूर, शाहनवाज पुत्र इलियास, इमरान पुत्र मौहम्मद, सम्माद पुत्र असगर, हुसैन पुत्र हासिम, खेड़ी खुर्द में शहजाद पुत्र युसुफ, फैजान पुत्र लतीफ, अल्लादिया पुत्र नूर खान, गफ्फार पुत्र जहीर हसन, सुल्तानपुर में आफताब आलम, वसीम, तालिब मलिक, झींवरहेड़ी में रणवीर, जैनपुर खुर्द में इकबाल पुत्र यासीन, लादपुर कलां में वकील पुत्र अहमद अली और मुंडाखेड़ा कलां के अंकित पुत्र ओमप्रकाश के घर चोरी की बिजली जलती मिली। निगम की तरफ से सभी 15 लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।


Exit mobile version