रोस्टिंग के चलते बिजली घर बंद, लाखों लोग बेहाल
रुड़की। बिजली संकट से एक बार फिर लोगों को बेहाल होना पड़ा। लोगों के काम धंधे एकदम रुक गए। समय पर काम नहीं निपट पाने से व्यवसायिक और घरेलू लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ के पंखे का सहारा लेना पड़ा। दैनिक कामों के लिए लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शहर के बिजली घर रोस्टिंग के चलते बंद हो रहे हैं। इस बीच लाखों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दस दिनों से ज्यादा का वक्त लग गया है। लेकिन अभी तक लोगों को रोटिंग की दिक्कत से राहत नहीं मिल पाई है। एक बार फिर रोस्टिंग के चलते बुधवार को शहर के बिजलीघर बंद हो गए। इस दौरान बिजली घर नंबर छह, रामनगर बिजली घर, ब्र्रहमपुर बिजली घर, हिमालयन बिजली घर और सोलानीपुरम बिजली घर से जुड़े उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।