बिजली बिल जमा नहीं करने पर 55 लोगों के कनेक्शन काटे

[smartslider3 slider="2"]

विकासनगर। ऊर्जा निगम ने बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान तेज कर दिया है। ऊर्जा निगम के हरबर्टपुर उपखंड ने वसूली अभियान में तेजी लाते हुए चार लाख रुपये की नगदी वसूल की है। जबकि करीब दस लाख रुपये के 55 बकायेदारों के बकाया राशि नहीं चुकाने पर कनेक्शन काट दिए हैं। ऊर्जा निगम हरबर्टपुर उपखंड के एसडीओ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने शिमला बाईपास रोड पर स्थित विभिन्न गांवों में वसूली अभियान चलाया। जिसमें माजरी गांव में कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान विभाग की टीम ने बकायेदारों से ढाई लाख रुपये की वसूली की। जबकि चार लाख रुपये की बकाया राशि नहीं चुकाए जाने पर तीस उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट डाले। इसके अलावा विभाग की टीम ने धर्मावाला, जुडली, शाहपुर कल्याणपुर गांव में छह लाख रुपये के 25 बकायेदारों के बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटे हैं। ऊर्जा निगम की टीम में अवर अभियंता सहसपुर त्रिभुवन सिंह यादव, हरबर्टपुर अवर अभियंता राजेश कुमार, कर्मचारी भूपेंद्र, नसीम, सरवर, मुकेश आदि शामिल हैं।


शेयर करें