चकराता में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

[smartslider3 slider='2']

विकासनगर। विकास खंड चकराता के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि रविवार देर शाम भारी ओलावृष्टि से सिलामू,रामपुर, सरना, साहिया, कोटा, खबऊ आदि क्षेत्रों में मटर, गोभी, चने, बींस, सेवल चना आदि की नगदी फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने फसलों को हुए नुकसान का मुआयना भी किया है। कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक से नुकसान का आकलन मंगवाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र सिंह, लाखीराम, सूरत सिंह, महावीर सिंह, श्याम सिंह, बारु, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is