अमेरिकी विवि के प्रोफेसर ने छात्रों को दिए सफलता के टिप्स

[smartslider3 slider='2']

ऋषिकेश। अमेरिका की प्रसिद्ध ह्यूस्टन डाउनटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ओआईएमटी ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए मूल मंत्र दिए। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अमेरिका की प्रसिद्ध ह्यूस्टन डाउनटाउन यूनिवर्सिटी के डेवीज कॉलेज ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने वृहद् अनुभव को शिक्षकों और छात्रों के साथसाझा किया। उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय का महत्व छात्रों को बताया। कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने स्वामी ओंकारानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और भविष्य में ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ऋषिकेश के साथ मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए हितप्रद विषयों पर गोष्ठी एवं अकादमिक सम्मेलनों की संभावनाओं पर भी चर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. अपूर्व त्रिवेदी, प्रमोद उनियाल, डॉ. संतोष डबराल, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटि आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is