भेल में मिला ज्वालापुर के युवक का शव, दोस्त हिरासत में

हरिद्वार(आरएनएस)।  भेल के सेक्टर एक में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के हाथ बेल्ट से बंधे हुए थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के दौरान मृतक के करीबी दोस्त को हिरासत में ले लिया। जिसने मृतक के आत्म्हत्या कर लेने के बाद उसके शव को यहां लाकर ठिकाने लगाने की बात कबूली है। इधर, पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बाल मंदिर स्कूल के पास युवक का शव पड़ा मिला। बेल्ट से युवक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अनिकेत साहू ( 26) पुत्र राजेंद्र साहू निवासी मोहल्ला तेलीयान के रूप में हुई। पुलिस पड़ताल में मृतक के पिछले दस दिन से घर नहीं आने की बात सामने आई। सामने आया कि वह नशे का आदी है। पड़ताल के दौरान मृतक के करीबी दोस्त के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। युवक ने कबूला कि सोमवार देर रात मृतक उसके घर पर मौजूद था, तब उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। घबराकर उसने उसका शव यहां लाकर फेंक दिया। हाथ बंधे होने पर दोस्त ने बताया कि वह स्कूटर पर शव को कैसे ला पाता इसलिए उसने हाथ बांधकर उसे कपड़े में लपेटकर स्कूटर पर लाद लिया था। शव को फेंकने के बाद वह अपने घर वापस चला आया था। हालांकि उसकी कहानी पर पुलिस को पूरा यकीन नहीं है। इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version