चारधाम रजिस्ट्रेशन के पहले दिन अव्यवस्थाओं का बोलबाला

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार के जिला पर्यटन कार्यालय में खोले गए काउंटर पर चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले ही दिन अव्यवस्थाएं हावी रही। इसके चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिनभर हंगामा होता रहा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हंगामे के चलते 1100 से अधिक यात्री बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही चले गए। आरोप है कि झारखंड से आए यात्रियों के साथ पुलिस ने अभद्रता की। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई। इसके लिए हरिद्वार में जिला पर्यटन अधिकारी के कार्यालय परिसर में काउंटर बनाए गए हैं। इनमें बुधवार को सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे लेकिन पूरे 56 मिनट बाद पहला रजिस्ट्रेशन हो सका। सुबह सात बजकर छप्पन मिनट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की साइट ने काम करना शुरू किया। तब तक काउंटर के बाहर लंबी लाइनें लग चुकी थी।


Exit mobile version