भेल एटक ने शुरू किया निशुल्क ऑक्सीजन वितरण अभियान

हरिद्वार। एटक हीप व सीएफएफपी के पूर्व महामंत्री दिनेश चंद सलोनिया की याद में यूनियन ने मंगलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए निशुल्क ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया कराने की शुरुआत की। उनकी मौत सही समय पर सही उपचात न मिलने के कारण हुई थी। एटक कार्यालय में उपस्थित हुए यूनियन के लोगों को संबोधित करते हुए महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि इस समय आम लोग अस्पताल में बेड व घर पर गंभीर हालत के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने के कारण दम तोड़ रहे हैं। अस्पातालों में लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कहा कि हमारे कोरोना संक्रमित कामरेड साथी दिनेश चंद सलोनिया की भी अव्यवस्थाओं के कारण जान चली गयी थी। उन्हीं की याद में यूनियन अब उन परेशान लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर रही है जिन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। इसके अलावा भी ऐसे परेशान मरीजों को यूनियन की जो सहायता चाहिए होगी वह प्रदान की जाएगी। यूनियन से जुड़ा प्रत्येक सदस्य संकट ली इस घड़ी में आम लोगों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। कहा कि प्रथम कड़ी के रूप में सभी कोविड-19 मरीजों को जिनको चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन लेने की सलाह दी गई है उनके लिए यूनियन द्वारा नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी गई है तथा ऐसे मरीजों को जरूरी दस्तावेज दिखाने के उपरांत निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान अध्यक्ष आईडी पंत, पुनीत सलोनिया, नईम खान, गोपाल शर्मा, घनश्याम यादव, रोहित सिंह, रवि प्रताप राय, हरेंद्र कुमार, तरुण डूडेजा, राजीव शर्मा, राजेश कुमार सिंह, परमाल सिंह, विकास चौधरी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version