ग्राम प्रधान पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। दुकान पर बैठे एक ग्राम प्रधान पर धारदार हथियार से हमला कर देने का मामला सामने आया है। श्यामपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारदार हथियार बरामद कर लिया है। घायल ग्राम प्रधान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना क्षेत्र के गांव लालढांग में रविवार देर रात घटित हुई। गांव लालढांग के ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल का एक मेडिकल स्टोर है। रोजाना की भांति रविवार देर रात अपने मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने ग्राम प्रधान से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपी ने सामने की दुकान से लोहे का बाट उठाकर ग्राम प्रधान के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। इसके बाद आरोपी फिर एक अन्य दुकान से चाकू उठाकर ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। आस पास के लोगों के एकत्र होकर ग्राम प्रधान को छुड़ाया। स्थानीय नागरिकों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इधर, हमले में घायल ग्राम प्रधान को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी का नाम वैभव तयाल निवासी नजीवाबाद बिजनौर है। जिसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है।


Exit mobile version