
अल्मोड़ा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भतरौजखान थाना क्षेत्र में जिहाड़ और तराड़ी के बीच एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या यूके20टीए-8080 अर्टिगा अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भतरौजखान थाना पुलिस के साथ ही फायर स्टेशन रानीखेत और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। हादसे में चालक कुबेर सिंह, उम्र लगभग 40 वर्ष, पुत्र भूपाल सिंह, निवासी कमेटपानी बासोट की मौत हो गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। एहतियात के तौर पर आसपास सर्च अभियान भी चलाया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
