भर्ती घपले की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

रुड़की। वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती की जांच सीबीआई से करवाए जाने और परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील में धरना दिया। इस दौरान यह परीक्षा देने वाले कई परीक्षार्थी भी मौजूद रहे। विधायक वीरेंद्र जाति ने आरोप लगाया कि भर्ती घपले में जिन लोगों का नाम सामने आया है उन्हे भाजपा के कई बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। उनके नाम सामने आने चाहिए। मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि प्रदेश में नौकरियां बेची जा रही हैं। भर्ती घोटाले के सामने आने से भाजपा पर सवाल उठा है। यह बेरोजगारों के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि वीडीओ, वीपीडीओ के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है और जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके संपर्क भाजपा के बड़े नेताओं से हैं। आखिर किसके संरक्षण में बेरोजगार परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में कई नाम उजागर होने बाकी हैं। पूर्व राज्य मंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. डीपी सैनी ने कहा कि यह मामले एक ही भर्ती परीक्षा में धांधली का नही है बल्की भाजपा के समय हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच होनी चाहिए। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version