परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोला
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र के एक अर्धशासकीय महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है की उनके रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की गई है। महाविद्यालय की ओर से इस संबंध में कई बार विश्वविद्यालय को रिमाइंडर लेटर भेजा गया। इसके बावजूद त्रुटियां सही नहीं की गई हैं। इसके चलते छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि रिजल्ट में जो विषय उन्होंने अपने परीक्षा फार्म भरे थे वह परिणाम में है ही नहीं। कुछ छात्रों का कहना है कि वह परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक परीक्षा में उपस्थित होकर पेपर देकर गए हैं। इसके बावजूद परिणाम में अधिकत्तर विषयों में उनको अनुपस्थित दर्शाया गया है। महाविद्यालय के अनुसार बीए और बीएससी के करीब 300 छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है।