भरी सभा में मंच पर महिला ने चप्पल से की शख्स की पिटाई

नई दिल्ली (आरएनएस)। यहां छतरपुर में हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के दौरान एक महिला ने एक व्यक्ति की मंच पर चप्पल से पिटाई कर दी। मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करके महिला को रोका। हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित यह महापंचायत वहीं आयोजित की गई थी जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी। बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी इस महापंचायत में अपना समर्थन दिया था
महापंचायत के दौरान एक महिला अपनी शिकायत बताने के लिए मंच पर चढ़ी थी, जब शख्स ने उसे धक्का देकर माइक से हटाने की कोशिश की, तो महिला ने शख्स की चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दी, तभी मंच पर मौजूद बाकी लोगों ने बीच बचाव किया। कहा जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई हुई है उसके बेटे के साथ महिला की बेटी से शादी हुई है। महिला का कहना है कि उनकी बेटी लापता है उसने अपनी बेटी को नहीं देखा है। उसका कहना था कि ऐसे लोग को मंच पर क्यों आने दिया जा रहा है। जो वीडियो सामने आया है उसमें यह महिला कहती हैं कि मुझे पांच दिन हो गए थाने में धक्के खाते हुए लेकिन यहां मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है। इसके बाद महिला इस शख्स पर चप्पल बरसाने लगती है।


शेयर करें