कोरोना की वैक्सीन में नहीं होगी कमी

भारत में ही होगा स्पूतनिक-वी का उत्पादन

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए दिन-रात काम कर रही है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए देश में निर्मित दो टीके अभी लगाए जा रहे हैं, जबकि आयातित स्पूतनिक वी टीके भी जल्द कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मतलब कि देश में रूस द्वारा विकसित की गई कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू होने वाला है। देश में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का आयात शुरू हो चुका है और इसकी एक खेप भी आ चुकी है। इस महीने के आखिर तक 30 लाख वैक्सीन और भारत पहुंच जाएंगे। मिशन कोविड सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही जैव प्रौद्यौगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेनु स्वरूप ने कहा है कि देश में इस वैक्सीन का उत्पादन जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके लिए रेड्डी लेबोरेटरी, हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक से बात चल रही है।