भागीरथी नदी में बहे सूरत के व्यापारी का शव शिवपुरी से हुआ बरामद

नई टिहरी। बीते शनिवार को अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम से यात्रा कर लौट रहे गुजरात सूरत के हीरा व्यापारी संजय भाई देवप्रयाग में भागीरथी नदी में नहाते हुये नदी की तेज धारा में बह गये थे। पुलिस ने संजय के शव को गंगा नदी में शिवपुरी से बरामद किया है। तुलसी भाई आदि परिजनों ने संजय भाई (40) पुत्र भीम जी भाई निवासी 42 साजना सोसाइटी चाचपुरा थाना वरछा जिला सूरत गुजरात के रुप शव की शिनाकत की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। एसआई टीकम चौहान ने बताया गया कि मंगलवार सुबह शिवपुरी में राफ्टिंग संचालकों ने गंगा में एक शव के तैरते हुये देखे जाने की सूचना पुलिस दी। टीम में पीयूष चौहान, राजेंद्र नेगी आदि शामिल थे।