भाभी और पिता से मारपीट कर घायल किया

रुडकी। गृह क्लेश के चलते एक युवक ने अपने पिता तथा भाभी के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर हरचंदपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर की रहने वाली है। उसकी शादी कई वर्ष पहले निजामपुर हरचंदपुर में हुई थी। पीडि़ता का कहना है कि उसकी एक 10 वर्षीय बच्ची है। उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। आरोप है कि उसका देवर उसके साथ मारपीट करता है जब बीच बचाव करने के लिए उसके वृद्ध ससुर बीच में बोलते हैं तो आरोपी उनके साथ भी मारपीट करता है। पीडि़ता का कहना है कि चार दिन पूर्व उसके देवर द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जब उसके ससुर उसे बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की साथ ही उसकी 10 वर्षीय बच्ची को भी मारपीट कर घायल कर दिया। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है की तहरीर के आधार पर क्षेत्रीय उप निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!