842 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

almora property
almora property

बागेश्वर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत थाना कपकोट पुलिस ने 842 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान“ के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में 12 दिसम्बर को थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग ड्यूटी के दौरान कपकोट मोटर मार्ग में बगेली पुल के पास से लक्ष्मण सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम खलझूनी, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर (हाल अफसर कालोनी, अल्मोड़ा) उम्र-35 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 842 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से बरामद अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में एफआईआर न0-92/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, आरक्षी गिरी आनन्द और चालक विजय सिंह शामिल रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is