बैंक खाते से धोखे से निकाले गये 62,000₹ को साइबर क्राईम सैल ने 15 दिन के भीतर कराए खाताधारक के खाते में वापस

बागेश्वर। दिनांक 14 अक्टूबर को हरिकिशन तिवाड़ी पुत्र स्व0 नरोत्तम तिवाड़ी निवासी ग्राम बमराड़ी, बैजनाथ, बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके एस0बी0आई0 शाखा रवाईखाल(बैजनाथ) में स्थित खाते में से एवं उनकी पत्नी शान्ति देवी के खाते से अलग-अलग समय पर कुल- 62,000 रूपये निकाले गये हैं, जिसके सम्बन्ध में उनको कोई जानकारी नहीं है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा साइबर क्राइम सैल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर प्रकरण में उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला, प्रभारी साइबर क्राइम सैल के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सबंधित से आवश्यक पत्राचार कर वादी उपरोक्त के खाते से धोखे से निकाले गए 62,000 रुपयों को वादी के खाते में वापस कराया। कुछ ही दिनों में पैसों को वापस अपने खाते में प्राप्त कर वादी द्वारा जनपद पुलिस और साइबर क्राइम सैल का आभार व्यक्त किया गया। साइबर क्राइम सैल द्वारा किये गये कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भी सराहना की गयी।