उत्तराखंड में बेरोजगारों ने शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन, भर्ती घपलों की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून। पटवारी और जेई-एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच कराई जाए। उसके अलावा नकल विरोधी कानून बनने और पटवारी भर्ती शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा हो। इन मांगों को लेकर बेरोजगारों ने बुधवार को गाली पार्क में सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि जेई एई और पटवारी भर्ती में भाजपा नेता सहित कई बड़े लोगों के नाम आए। अगर इन भर्तियों की सीबीआई जांच हुई हो तो इसमें कई और बड़े लोग लपेटे में आ सकते है। इसके अलावा सीबीआई जांच से भर्ती घपलों की पूरी परतें खुलेगी। ऐसे में सरकार को अपनी एजेंसी के बजाय सीबीआई से भर्तियों की जांच करानी चाहिए। वहीं देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि जब तक पुरानी भर्तियों के नकलचियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाते, तब तक दोबारा भर्ती परीक्षा ना कराई जाए। इसके अलावा बेरोजगारों ने यह भी मांग की कि नकल विरोधी कानून बनने के बाद ही आगे कोई भी परीक्षा करवाई जाए।