05/05/2023
बेरोजगार संघ का आयुर्वेद निदेशालय पर धरना
देहरादून। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक डिप्लोमा बेरोजगार संघ का आयुर्वेद निदेशालय डांडा लखोंड देहरादून में धरना 98 वें दिन भी जारी रहा। नाराज डिप्लोमा धारक बेरोजगारों ने कहा है कि धरने को चौथा महीना शुरू हो चुका है। इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया है। अफसरों ने सीएम से भी मुलाकात नहीं कराई। सीएम से मुलाकात को 25 अप्रैल को कूच करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने बेरोजगारों को गिरफ्तार कर लिया। नाराज बेरोजगार आठ मई को परेड ग्राउंड से सीएम आवास तक पैदल मार्च निकालेंगे। धरने में प्रदेश अध्यक्ष नीतू बड़ोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका नेगी, महासचिव संदीप महर, सचिन कुमार, वंदना नेगी, भारती आदि मौजूद रहे।