शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 90 शिक्षकों ने किया रक्तदान

विकासनगर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विकासनगर ब्लॉक में शिक्षकों ने रक्तदान कर नई पहल शुरू की है। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा देने के साथ ही समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन भी उनकी जिम्मेदारी है। शिविर में आइएमए ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की देखरेख में 90 शिक्षकों ने रक्तदान किया। एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, जूहा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान और विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी चुग ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कहा कि शिक्षक का दायित्व सिर्फ शिक्षण ही नहीं है, समाज के प्रति भी शिक्षक की जिम्मेदारी है। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षण के साथ ही सार्वजनिक जीवन में समाज सेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा कर अपने शिक्षक धर्म का पालन किया। लिहाजा शिक्षकों को पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि जरूरतमंद को रक्त देने से किसी परिवार की खुशियां लौट सकती हैं। रक्तदान शिविर में महिला शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान रामनारायण रतूड़ी, राजपाल यादव, सुरेश नौटियाल, अजय सैनी, संजय चौहान, भंगापाल, कुलदीप तोमर, लेखराज, रणवीर तोमर, विनोद लखेड़ा, गंभीर रावत, रिया हजारिका, गंभीर कश्यप, निशांत सैनी, संदीप रावत, उमेश भारद्वाज, रानू सोलंकी, सचिन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version