बीईओ की कार्रवाई पर शिक्षक संगठन ने जताई नाराजगी

उत्तरकाशी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन पुरोला के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दूरस्थ क्षेत्र सर-बडियार में औचक निरीक्षण कर 6 शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिक्षकों के मनोबल को कम करने का आरोप बीईओ पर लगाया है। रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों की एक बैठक संगठन के अध्यक्ष मनोहर पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में एकल शिक्षकों की समस्याओं, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा के मूलभूत संसाधनों, जर्जर विद्यालय भवनों व विद्यालयों के कोटिकरण में असमानताओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर मनोहर पंवार ने कहा कि पुरोला ब्लॉक में 41 प्राथमिक विद्यालय वर्तमान समय में एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। वहीं 19 में से 9 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भाषा, गणित व अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का आभाव बना है। उन्होंने गत तीन दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी के दूरस्थ क्षेत्र सर-बडियार के औचक निरीक्षण के दौरान 6 शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्यवाही को एकतरफा बताया। कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थियों में शिक्षक और अधिकारी को टीम के रूप में कार्य करने से ही शिक्षण अधिगम अधिक प्रभावी होगा, ना कि बिना शिक्षक की समस्याओं को जाने एकतरफा कार्यवाही करने से। उन्होंने कहा कि शिक्षक सदैव अधिकारियों के निरीक्षण का स्वागत करते हैं। छात्र हित सबके लिए सर्वोपरि है, लेकिन शिक्षक की समस्याओं, विषम भौगोलिक परिस्थितियों व मूलभूत समस्याओं को जाने बिना किसी भी प्रकार की कार्यवाही उचित नहीं है। उन्होंने विद्यालयों के कोटिकरण में अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि 90 प्रतिशत विद्यालय सुगम में लिए गए हैं, जिस कारण से यहां पर पदोन्नति व नवीन नियुक्ति नहीं हो पाने से शिक्षकों की कमी हो रही है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर पंवार सहित प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंत्री दलवीर रावत, पूरण सरियाल, सुरेंद्र चौहान, रोशन गडोही, कुलवंती रावत, रीता, रजनी, जयेंद्र रावत, त्रेपन सिंह, मामराज माहिल, भवानी बिजल्वाण, श्याम लाल, पृथ्वी सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


शेयर करें