बीऱभूम हिंसा मामला : एक्शन में सीबीआई, 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोलकाता (आरएनएस)। बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में शनिवार को सीबीआई ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। केंद्रीय एजेंसी की एफआईआर में कहा गया है कि 70-80 लोगों ने पीडि़तों के घरों में तोडफ़ोड़ की और उन्हें मारने के लिए आग लगा दी। बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में 21 मार्च को भीड़ ने 8 लोगों को घरों में बंद कर आग लगाकर मार दिया था। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। एजेंसी से कहा था कि वह 7 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपे। बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई टीम सीएफएसएल टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बग्तुई गांव पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम के सदस्यों ने इस मामले की जांच के लिए गठित सीट के अफसरों से कागजात ले लिए। इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149 और अन्य सेक्शन के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इनके खिलाफ सशस्त्र दंगे करने के आरोप लगाये गये हैं।