बीमा प्रीमियम में छूट का झांसा देकर लगाया 1.80 लाख चूना

देहरादून। ठगों ने महिला को बीमा पालिसी प्रीमियम में दस फीसदी छूट का झांसा देकर 1.80 लाख रुपये का चूना लगा दिया। प्रीमियम की रकम देने के बाद महिला के पति ने बीमा कंपनी में संपर्क किया तो पता लगा कि कंपनी ने उनसे छूट को लेकर कोई संपर्क नहीं किया। इसके बाद धोखाधड़ी का पता लगने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई। तहरीर वहां से वसंत विहार थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर जसपाल सिंह ग्रेवाल निवासी इंजीनियर्स एंक्लेव, जीएसमएस रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनकी पत्नी हरप्रीत कौर की मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बीमा पालिसी है। कंपनी से समय-समय पर उन्हें ईमेल भेजकर प्रीमियम देने के लिए सूचित किया जाता है। उनकी ईमेल पर नौ मई को एक मेल आई। जो पूर्व में आई ईमेल की तरह थी। उसमें प्रीमियम पर दस फीसदी छूट की बात लिखी थी। इसके बाद उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम विनायक जैन बताया। झांसा दिया कि प्रीमियम पर उन्हें दस फीसदी की छूट मिल रही है। इसके बाद एक खाता नंबर भेजकर उसमें दस प्रतिशत प्रीमियम की जगह छूट बताकर 1.80 लाख रुपये जमा करवा लिए। बाद में पीड़ित दंपति को पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

शेयर करें..