बीच सड़क पर धंसी केमू की बस, मची चीख पुकार

अल्मोड़ा। हल्द्वानी से खेती धूरा मलाण आ रही बस सुबह करीब सवा सात बजे धूरा बैंड में भारी जल भराव के बीच सड़क में ही धंस गई। बस में चालक-परिचालक सहित करीब 25 लोग सवार थे। हादसा होते ही बस में मौजूद लोगों में दुर्घटना के भय से चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर युवा कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह मलारा व सामाजिक कार्यकर्ता युगल तिवारी मौके पर पहुंचे। मलारा ने फोन पर एसडीएम व तहसीलदार को सूचित किया कि सड़क पर केमू की बस धंस गई है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि ठेकेदार को सूचित कर जेसीबी भेजी जाए। कुछ देर बात राहत कार्य शुरू हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, युगल तिवारी ने जेई से बात की। युवा कांग्रेस जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र मलारा व युगल तिवारी ने बताया कि बीते कई रोज से मौसम खराब है। जिस वजह से सड़क की हालात खस्ताहाल बनी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पहले भी प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही के कारण ही आज केमू बस सड़क पर धंस गई।