ब्यूटी पार्लर से तीन तोले का हार चुराने वाली महिला गिरफ्तार

हल्द्वानी(आरएनएस)।  टीपीनगर चौकी क्षेत्र से सोने का हार चुराने वाली महिला को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला है। फिलहाल महिला को जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि बीती 14 अक्तूबर को पंचवटी कॉलोनी निवासी पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक विकास जोशी की पत्नी अन्न प्राशन कार्यक्रम में सम्मलित होने से पहले ब्यूटी पार्लर गई थीं। उनके साथ जेवरात भी थे। इसी बीच आवास-विकास निवासी जसलीन कौर उर्फ प्रीति सर्वे टीम का हिस्सा बनकर ब्यूटी पार्लर पहुंची। यहां उसने बैंक अधिकारी की पत्नी के पर्स से सोने के तीन तोले का हार पर हाथ साफ किया और फरार हो गई। इसके बाद घर पहुंचकर कूड़ेदान में उसे छिपा दिया। पुलिस ने चोरी हुए हार को तो घटना के दिन ही बरामद कर लिया था, लेकिन महिला आरोपी फरार थी। बुधवार को चौकी प्रभारी की टीम ने चोरगलिया रोड स्थित नंधौर द्वितीय गेट के पास से महिला को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में सामने आया कि महिला के खिलाफ पहले से ही चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश पर महिला को जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version