
रुड़की। बाइक सवार छात्र को कार सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया। सहपाठी कुछ समझ पाता उससे पहले एक छात्र को कार सवारों ने जबरन कार में डाल लिया। कार में बंधक बना छात्र को पीटा और हाईवे पर आगे जाकर जान से मारने की धमकी देकर रास्ते में छोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को अंबर तालाब निवासी वंश अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी सिद्धार्थ जैन के साथ बाइक पर सवार होकर सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास हरिद्वार हाईवे के कॉलेज में जा रहा था। बताया कि गुरुवार सुबह शनि देव मंदिर के पास बाइक से पहुंचा तो पीछे से यूके 08 नंबर की कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार सवारों ने उतरकर जबरन कार में डाल लिया। सहपाठी शोर मचाता रह गया। कार सवारों ने गाली गलौज का कार के अंदर बंधक बनाकर पीटा।