बाजपुर रेलवे स्टेशन के सामने मिला ट्रक ड्राईवर का शव

काशीपुर(आरएनएस)। रेलवे स्टेशन के सामने बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान 45 वर्षीय जुल्फिकार पुत्र बाबू शाह निवासी रमपुरा शाकर बाजपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही एसआई देवेंद्र मनराल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त गांव रमपुरा शाकर निवासी जुल्फिकार के रूप में की। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया की मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और ट्रक यूनियन का ट्रक चलाता था। मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें कुछ कहना संभव होगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!