बाजपुर में स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

काशीपुर(आरएनएस)।   स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रीपेड मीटर के विरोध में नारेबाजी करते हुए बेरिया तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी का पुतला फूंका। डीके जोशी ने कहा कि प्रीपेड मीटर को किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे। साथ ही डीके जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली पैदा होती है, लेकिन उत्तराखंड के लोगों को ही चार गुना दामों पर बिजली दी जा रही है। दिल्ली और कुछ अन्य प्रदेशों में लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है, लेकिन उत्तराखंड में प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार लोगों के घरों में अंधेरा करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर प्रीपेड मीटर का विरोध किया गया है। यहां पर वरूण कपूर, नवदीप कंग, आदित्य चानना, साबिर, आशु मेहरा, पवन शर्मा, फुरकान, नत्था सिंह, परवेज शेख, बृजेश यादव, गोल्डी कंग, यावर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!