26/05/2024
बाजपुर में चोरी का मोबाइल पकड़ा तो युवकों ने धुना
काशीपुर(आरएनएस)। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर आदर्श कॉलोनी युवक ने तीन लोगों के खिलाफ मोबाइल चोरी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आकाश पुत्र प्यारेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन माह पूर्व उसका मोबाइल चोरी हुआ था। आरोप लगाया कि चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा। जब उसने युवक से मोबाइल मांगा तो उक्त युवक ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। ये भी आरोप लगाया कि वहां पहुंचे दो युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।