रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.75 लाख ठगे

काशीपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ड छह निवासी मोहम्मद ताजिम ने तहरीर देकर कहा है कि जम्मू कश्मीर निवासी महमूद अहमद ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। इस पर उसने महमूद को 6 लाख 75 हजार रुपये भेजे थे। वही नौकरी नहीं मिलने पर ताजिम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version