बाजपुर में खेत में मिला किसान का शव

काशीपुर। ग्राम बरवाला में खेत में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची केलाखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। किसान की सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। रविवार सुबह ग्राम बरवाला निवासी महेंद्र सिंह (35) पुत्र मेवाराम खेत में काम करने के लिये गया था। जहां अज्ञात कारणों के चलते उसकी मौत हो गई। खेत में मौजूद लोगों ने शव पड़े होने की सूचना केलाखेड़ा थाना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है महेंद्र अपने खेत में ट्रैक्टर और कल्टीवेटर से काम कर रहा था। कल्टीवेटर को ट्रैक्टर में जोड़ने के दौरान ट्रैक्टर के पावर प्रेशर की वजह से उसका सिर कल्टीवेटर और ट्रैक्टर के बीच दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जायेगी। बताया जा रहा है मृतक के चार छोटे बच्चे हैं। इधर, महेंद्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।