28/05/2024
हल्द्वानी रोड पर संदिग्ध हालात में मिला शव

रुद्रपुर(आरएनएस) हल्द्वानी रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 45 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी वनखेत भजनपुर बनबसा वर्तमान में बंदिया किच्छा में किराए रहता था। वह प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार देर सांय उसका शव हल्द्वानी रोड पर राज पेट्रोल पंप के सामने पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सबइंस्पेक्टर ओम प्रकाश नेगी ने बताया कि मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।