बाजपुर इंटर कॉलेज के मैदान में लगेगा दशहरा मेला

काशीपुर(आरएनएस)। प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान ने शुक्रवार को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली। कोतवाल ने पदाधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से रावण का पुतला दहन स्थल और मेला स्थल को बदलने की मांग की। कहा कि मेला स्थल अब संकुचित हो गया है, ऐसे में यहां हादसों की संभावना बनी रहती है। इस बात पर रामलीला कमेटी ने हामी भरते हुए इंटर कॉलेज मैदान में मेला लगाने पर सहमति जताई। बता दें कि बुक्सा बाजार सब्जी मंडी में कई वर्षों से रावण का पुतला दहन होता आ रहा है। यहां दशहरा मेला भी लगता है। पूर्व में ये जगह मेले के लिहाज से बिलकुल उपयुक्त थी, लेकिन अब आस-पास की दुकानें बनने से ये जगह बेहद तंग हो गई है। मेले पर हजारों की संख्या में भीड़ जुटते है। छतों दीवारों पर भी लोग चढ़े होते हैं, जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। बीते वर्ष मेले में एक झूला भी गिरा था। इसी को ध्याना में रखते हुए लोग मेला स्थल बदलने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कोतवाल नरेश चौहान ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता समेत पूरी कमेटी को बैठक के लिए बुलाया और उनसे कहा कि जनहित को देखते हुए रामलीला कमेटी दशहरा मेला स्थल को बदलने में सहयोग करे। रामलीला कमेटी ने इसपर हामी भरी और इंटर कॉलेज बाजपुर के खेल मैदान को मेले के लिए उपयुक्त माना और इसके लिये प्रबंध समिति से वार्ता करने की बात कही। यहां महामंत्री ओपी अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, प्रमोद राजहंस, गजानंद मित्तल, विमल शर्मा, जोगेश आनंद, राजू वाल्मीकि, रेशम यादव, संजय रूहेला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version