नहर में छलांग लगा वृद्ध महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
रुद्रपुर। क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान की मां ने शारदा नहर में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर तैनात दो एसपीओ ने नहर में कूदकर बुजुर्ग को सुरक्षित निकाल लिया। बुजुर्ग को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे एक बुजुर्ग महिला झनकईया थाने के पास पहुंचीं और शारदा नहर के आसपास टहलती रहीं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बुजुर्ग ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। इस बीच झनकईया थाने में तैनात एसपीओ विशुन कुमार और तोताराम ने बुजुर्ग को नहर में कूदते देख लिया। दोनों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नहर में छलांग लगाकर डूबती वृद्धा को बचा लिया।एएसआई प्रताप सिंह मेहरा ने बताया कि वृद्धा मुडेली के वर्तमान ग्राम प्रधान सुखविंदर सिंह की मां हैं। बताया कि बुजुर्ग के नहर में कूदने की सही वजह पता नहीं चली, लेकिन वह मानसिक रूप से परेशान लग रही थीं। वृद्धा को नहर से निकालकर थाने लाया गया और उनके परिजनों को सूचित कर उनकी सुपुर्दगी में सौंप दिया है।