अल्मोड़ा पुलिस हाई अलर्ट पर, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिलेभर की पुलिस चौकसी के मोड में आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के सभी सर्किल ऑफिसर, कोतवाल, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, एसओजी और क्यूआरटी टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। खुफिया तंत्र एलआईयू को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की समय पर सूचना मिल सके। जनपद के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक स्थान पर चेकिंग पॉइंट्स बनाकर पुलिस टीमों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही आपराधिक और संदिग्ध तत्वों की पहचान के लिए पूरे जनपद में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अफवाहें फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को समय रहते रोका जा सके। नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जनपद में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अल्मोड़ा पुलिस का यह सतर्कता अभियान लगातार जारी है, और प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपदवासियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सहयोग करें।