सत्यापन नहीं कराने पर दो मकान मालिकों पर दस हजार का चालान

अल्मोड़ा। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वृहद सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को सल्ट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर दो मकान मालिकों पर दस हजार रुपये का चालान किया गया, जबकि ग्यारह बाहरी व्यक्तियों पर भी पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान दो मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते मिले। इस पर पुलिस ने धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत दोनों मकान मालिकों पर पांच-पांच हजार रुपये का चालान करते हुए कुल दस हजार रुपये का दंड वसूला। साथ ही क्षेत्र में फड़, फेरी और मजदूरी करने वाले ऐसे 11 बाहरी व्यक्तियों की पहचान की गई, जिनका सत्यापन नहीं कराया गया था। पुलिस ने इन सभी पर भी नियमानुसार कार्रवाई की। जनपद पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किरायेदारों, मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं।