
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नौगांव प्रखंड के अंतर्गत कफनोल गांव में सावन मास पर आयोजित बाबा बौखनाग के दो दिवसीय मेले में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। ग्रामीणों के द्वारा मेले को हर्षोल्लास साथ मनाया गया। कफनोल गांव में बाबा बौखनाग का मेला हर तीसरे वर्ष मनाया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग शिरकत कर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। इस अवसर पर बाबा बौखनाग देवता ने अवतरित होकर गांव की खुशहाली तथा अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। मेले में ग्रामीणों ने बाबा की डोली के संग नृत्य कर पुरानी वेशभूषा में सज धज कर लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। जिसमें हारूल तांदी, लोकनृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रधान चंद्रशेखर पंवार, गुलाब सिंह चंद्र मोहन पंवार, केदार सिंह, विजयपाल सिंह आदि थे।