बरसाती पानी भरने से कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान

हरिद्वार। बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में बरसात का पानी भरने से कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टिश्यू पेपर बनाने वाली कंपनी ओरिगामी के प्रबंधक दीपक मौर्य ने बताया कि महदूद व ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले पानी के निकास का सही रास्ता नहीं है। नालों की सफाई भी ठीक तरह से नहीं हो पाती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि आसपास की कंपनियों द्वारा नाले को ढक दिया गया है। जिस कारण नाले की सफाई नहीं हो पाती तथा उसमें कचरा फंस जाता है। जिससे पानी का निकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जीएम सिडकुल के जीएम से मिलकर नाला खुलवाने का अनुरोध करेंगे। ताकि नाले की ठीक प्रकार से सफाई हो सके। उन्होंने कंपनी में हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिनिश प्रोडक्ट, कच्चा माल और मशीनरी उपकरण सहित लगभग 50 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है। उन्होंने शासन प्रशासन से समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है।