बारिश से थमे वाहनों के पहिए, कई जगह लगा जाम
देहरादून। बारिश से दून की सड़कों पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। दोपहर तक वाहन रुक-रुक कर चले। कुछ सड़कों पर लंबा जाम भी लगा। गढ़ी कैंट में मिलिट्री अस्पताल के पास पेड़ गिरने से जाम लगा। ट्रैफिक बाधित रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार सुबह के समय शहर भर में तेज बारिश हुई, तब स्कूल भी लग रहे थे। सड़कों पर स्कूल और अभिभावकों के वाहनों का दबाव बढ़ा तो कई जगह जाम लग गया। ज्यादातर अभिभावक चौपहिया वाहनों से ही बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे। राजपुर रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड, रिस्पना, जोगीवाला क्षेत्र में कई बार जाम लगा। स्कूलों के बाहर सबसे ज्यादा परेशानी हुई। दोपहर तक शहर का ट्रैफिक प्रभावित रहा। इसके बाद मौसम खुलने पर सड़कों पर स्थिति सामान्य हो पाई। सुबह के दौरान गढ़ीकैंट मिलिट्री अस्पताल के पास पेड़ भी गिरा, जिससे दोनों तरफ से ट्रैफिक थमा रहा।