बारिश से सिडकुल की 450 फैक्ट्रियों का कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित

रुद्रपुर। पिछले दो दिन से पहाड़ के साथ ही तराई में हो रही बारिश का असर सिडकुल की फैक्ट्रियों में दिखा। कल्याणी नदी के उफान पर आने से सिडकुल में जलभराव हो गया। जिससे सिडकुल की करीब 450 फैक्ट्रियों में कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित रहा। कई कर्मचारी सुबह की शिफ्ट में किसी तरह सिडकुल पहुंचे, लेकिन बैरंग लौटना। सिडकुल इंटरप्रिंयोर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि काम नहीं होने की वजह से फैक्ट्रियों को शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है।

रविवार से हो रही लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर पर भी काफी बढ़ गया था। वहीं रुद्रपुर में कल्याणी नदी भी अपने उफान पर थी। कई इलाकों के साथ सिडकुल में जलभराव हो गया। शहर में जलभराव को देखते हुए यूपीसीएल ने सभी क्षेत्रों में विगत रात्रि 9 बजे से बिजली काट दी। बिजली के साथ ही सिडकुल में जलभराव को देखते हुए फैक्ट्रियों ने काम काज ठप कर दिया। नाइट शिफ्ट में फैक्ट्रियों में काम के लिए कर्मचारी पहुंचे थे, लेकिन काम को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह की शिफ्ट में काम के लिए भी हजारों कर्मचारी काम के लिए पहुंचे थे, लेकिन जलभराव के कारण फैक्ट्रियों में काम नहीं होने की वजह से कर्मचारियों को अपने घरों को वापस लौटना पड़ा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version