गुलदार का आतंक, ग्रामीणों में दहशत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे वनगवां में तेंदुआ ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तेंदुआ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की देर शाम वनगवां में इकबाल के खेत में तेंदुएं ने पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। खेत में काम कर रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। मजदूरों के शोरगुल करने पर तेंदुआ भाग गया। तेंदुआ के आबादी क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आबादी क्षेत्र में तेंदुएं के आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वन विभाग टीम ने ग्रामीणों से अकेले जंगल किनारे नही जाने की अपील की। वन कर्मियों ने दिन और रात्रि में गश्त बढ़ा दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version