बारिश के बीच रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण को धरने पर डटी रही महिलाएं

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना बारिश के बीच 14वे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक शिव मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग निर्माण व रानीधारा मार्ग में सीवर लाइन निर्माण की एसआईटी जांच की मांग को सरकार नहीं मानती धरना-आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को धरने पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन बनने से पेयजल की लाइन विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे रिस कर उनके घरों में पानी आ गया है, जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है, लोग रात भर आपदा की आशंका से रात भर सो नही पा रहे हैं, रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। विभाग में बार-बार  शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बरसात में सड़क खोदना सम्भव नहीं है, जबकि लोगों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत का ये कार्य तो बरसात से पूर्व ही हो जाना चाहिए था, इससे विभाग की कार्य शैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता है। शुक्रवार को धरने में संयोजक विनय किरौला, दीप चन्द्र पांडे, आशीष जोशी, सुजीत टम्टा, राहुल पंत, पवन पंत, सुमित नज्जौन, नरेंद्र सिंह नेगी, शम्भु दत्त बिष्ट, संगीता भंडारी, गुड़िया बिष्ट, पूनम जोशी, सुशीला बिष्ट, माया बिष्ट, कमला द्रमवाल, मुन्नी बिष्ट, बीना पंत, हिमांशु पंत, तनुजा पंत, मनीषा पंत, अर्चना पंत, मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट, ज्योति पांडे, गीता पांडे, नीमा पंत, मीनू पंत, दीपा बिष्ट, दीपाली पांडे, गीता पंत आदि मौजूद थे।


Exit mobile version