द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्ति किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस को नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा ने संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ग्राम बैरती में प्रदीप कुमार (43 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय ललित मोहन निवासी ग्राम बैरती अपनी दुकान के पीछे अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया। आरोपी प्रदीप कुमार के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 53 पव्वे बरामद करते हुए थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। वहीं एक अन्य मामले में रवाड़ी पुल के पास चौकी बग्वाली पोखर क्षेत्र में कैलाश सिंह बोरा उर्फ कल्लू (30 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह बोरा निवासी ग्राम नौलाकोट,  द्वाराहाट शराब बेचने ले जाते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से 24 बोतल देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। करते हुए थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।


Exit mobile version